गांव धिंगतानियां में बह रही है विकास की गंगा, ग्रामीण बोले-हमें खुशी है  गोपाल कांडा हमारा विधायक
गांव धिंगतानियां में बह रही है विकास की गंगा, ग्रामीण बोले-हमें खुशी है  गोपाल कांडा हमारा विधायक

गांव धिंगतानियां में बह रही है विकास की गंगा, ग्रामीण बोले-हमें खुशी है गोपाल कांडा हमारा विधायक

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 09 अगस्त। सिरसा विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के प्रयास से गांव धिंगतानियां में विकास की गंगा बह रही है। विधायक गोपाल कांडा ने धिंगतानियां में 07 से 08 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं।

The Ganga of development is flowing in village Dhingtanian, villagers said- we are happy that Gopal Kanda is our MLA
The Ganga of development is flowing in village Dhingtanian, villagers said- we are happy that Gopal Kanda is our MLA

जिससे गांव के ग्रामीण विधायक गोपाल कांडा व सीएम नायब सैनी से काफी खुश हैं।  विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा  नेता गोबिंद कांडा गांव धिंगतानियां पहुंचे। गांव में आने पर ग्रामीणों ने गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया।

इस  दौरान गोबिंद कांडा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इससे पूर्व सबसे पहले गोबिंद कांडा जमाल रोड पर स्थित मोमननगर में पहुंचे थे। यहां के लोगों को काफी समय से पानी की समस्या थी। गोबिंद कांडा के साथ जेई व अन्य अधिकारी भी यहां आए थे।

गोबिंद कांडा ने लोगों से कहा कि मोमननगर में नई पेयजल पाइप लाइन मंजूर हो चुकी है। जब तक पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक यहां पर 24 घंटे पानी का टैंकर तैनात रहेगा। इसके बाद गोबिंद कांडा गांव धिंगतानियां पहुंचे। यहां गोबिंद कांडा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। ये लाइब्रेरी ग्राम पंचायत की ओर से बनाई गई है। गोबिंद कांडा ने अपनी ओर से लाइब्रेरी को पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की।

इसके बाद गोबिंद कांडा गांव में 60 लाख रुपये की लागत से बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे। यहां से गोबिंद कांडा गांव के स्टेडियम में आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे।

Breaking News
Old Coin Sale: This Rs 1 Coin Will Make You Own Rs 1 Lakh In 1 Minute, Know How

इस दौरान गांव के सरपंच राकेश न्योल ने गोबिंद कांडा को बताया कि स्टेडियम में ओपन जिम स्थापित की गई है। पांच लाख की लागत से बॉलीबॉल का मैदान बनाया गया है। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के स्टेडियम के लिए विधायक गोपाल कांडा ने सरकार से 21 लाख रुपये मंजूर करवाए हैं।

इस राशि से चारदीवारी,शेड व गेट का निर्माण किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि 04 करोड़ की लागत से पूरे गांव में नई पेयजल लाइन डाली जाएगी। जल्द ही इसका टेंडर होने जा रहा है। गोबिंद कांडा ने कहा कि 51  लाख रुपये की लागत सामुदायिक केंद्र भी धिंगतानियां में बनाया जाएगा। इसका भी टेंडर होने वाला है।

छोटूनाथ की कुटिया को दिए 51 हजार रुपये
धिंगतानियां दौरे के  दौरान गोबिंद कांडा ने छोटूनाथ कुटिया की चारदीवारी के लिए 51 हजार रुपये दिए। इसके साथ ही गोबिंद कांडा ने बॉलीबॉल खेल रहे खिलाडिय़ों को 31 हजार रुपये और क्रिकेट खिलाडिय़ों को 25 हजार रुपये दिए। गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों से कहा कि धिंगतानियां के विकास के लिए कभी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। एक  जरूरतमंद व्यक्ति की 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।

गांव के युवा को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी: न्योल
इस दौरान सरपंच राकेश न्योल ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि मेरे गांव के जितने युवा हैं,उनको जिस भी सुविधा की जरूरत होगी वह सरकार से मिलकर मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने गांव में बिना किसी भेदभाव के कार्य करवा रहे हैं।

Breaking News
गोपाल कांडा के पक्ष में अभय चौटाला ने भरी हुंकार

उन्होंने कहा कि गांव के युवा को नशे की तरफ अग्रसर नहीं होने दिया जाएगा। छह  एकड़ में स्टेडियम में और इसमें प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धिंगतानियां जैसे छोटे से गांव में विकास कार्यों पर 07 से 08 करोड़ रुपये खर्च होना बड़ी बात है।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 05 सालों से गांव में विकास कार्य हो रहे हैं। ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान विधायक गोपाल कांडा ने किया है।