90 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतने के लिए लड़ेंगे: कुमारी सैलजा

भाजपा जनता का ध्यान स्थानीय मुद्दों से भटकाने का कर रही है प्रयास: कुमारी सैलजा
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सभी 90 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगी और वह हर सीट जीतने के लिए लड़ेंगी। चुनाव को लेकर भाजपा घबराई हुई है, इसलिए वह मतदान की तिथि टलवा दी। तिथि बदलने से नतीजे नही बदलेंगे।  उसके साथ वहीं होगा जो जनता ने सोच लिया है।

उन्होंने कहा कि टिकट तो एक को ही मिलेगा, सब मिलजुलकर उसकी जीत के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रनौत खुद बयान नहीं देती उससे जो कहलवाया जाता है वहीं कहती हैै अगर वह स्वयं बयान देती है तो वह पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करती, वह ऐसा करती तो भाजपा को ये न कहना पड़ता कि कंगना ने जो कहा वह पार्टी का बयान नहीं है।

मीडिया से बाचतीत करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है, पर इस पर फैसला तो हार्ईकमान करेगा, हाईकमान का आदेश होगा तो जरूर लड़ा जाएगा।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बुरी आदत है कि वह अपनी बात से यू टर्न जल्द लेती है, भाजपा विचलित है और चुनाव को लेकर डरी हुई है इसलिए मतदान की तिथि बदलवाना चाहती है अगर तिथि बदल भी गई तो उससे भाजपा की किस्मत बदलने वाली नहीं है क्योंकि जनता ने पहले ही ठान लिया है कि भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखना है और कांग्रेस को लाना है। उकलाना से कांग्रेस का उम्मीद कौन होगा के जवाब में उन्होंने कहा कि यह फैसला भी हाईकमान करेगा।

Breaking News
Pune Porsche accident: Who were the two IT professionals who died in the car accident?

उन्होंने कहा कि उकलाना उनका अपना घर है लोगों की उनसे अपेेक्षााएं है वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करती है। कांग्रेस में सीएम चेहरा कौन होगा को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा इसका फैसला भी हाईकमान करता है वह जिसे चाहेगा वह सीएम बनेगा।

भाजपा के ट्वीट और बाद में उसे डिलीट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, एससी और बीसी वर्ग के लिए जो भी काम किए है वे कांग्रेस ने ही किए है और कांग्रेस आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सरकार से मांग करते है कि जातीय जनगणना कराई जाए अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस की सरकार आने पर इसे करवाया जाएगा।

किसानों को लेकर कंगना रनौत के बयान पर उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रनौत खुद  बयान नहीं देती उससे जो कहलवाया जाता है वहीं कहती हैै अगर वह स्वयं बयान देती है तो वह पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करती, वह ऐसा करती तो भाजपा को ये न कहना पड़ता कि कंगना ने जो कहा वह पार्टी का बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि हकीकत तो ये है कि भाजपा जनता को गुमराह करती आई है और कर रही है।

इनेलो और बसपा तथा जजपा व असपा के बीच हुए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इनका पहले ही कोई असर नहीं था और न ही आगे चुनाव में इनका कोई प्रभाव पड़ने वाला है।

लोगों ने कांग्रेस को विकल्प के रूप में पहले ही चुन लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी वह कांग्रेस का ही उम्मीदवार होगा उसकी जीत के लिए सभी मिलजुलकर मेहनत करेंगे। टिकट की घोषणा में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि बैठकों का दौर जारी है जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी, हमारा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मजबूत है।

Breaking News
Sexy Video: Bold clothes and sexy style... Desi Bhabhi made a video openly, you will also go crazy after watching it