केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक्स अकाउंट पर दी जानकारी
दादा साहब फाल्के अवार्ड मुंबई। प्रख्यात फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन चक्रवती प्रख्यात फिल्म अभिनेता है, जिन्होंने अनेक हिट फिल्में दी है। वे राज्यसभा सदस्य भी है और पश्चिम बंगाल से संबंध रखते हैं। मिथुन चक्रवती को दादा साहब फाल्के अवार्ड दिए जाने की जानकारी केंद्रीयमंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी।
क्या है दादा साहब फाल्के अवार्ड
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत का सिनेमा जगत का सर्वोच्च यानि सबसे बड़ा पुरस्कार है । इस पुरस्कार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार की हासिल करने वाली पहली फिल्म अभिनेत्री देविका रानी थीं, जिन्होंने 1984 में पद्म श्री से सम्मानित किया था।
जानिए मिथुन चक्रवती के बारे में
दादा साहब फाल्के अवार्ड प्रख्यात मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को हुआ। मिथुन देश के प्रख्यात फिल्म अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और राज्यसभा के सदस्य हैं। मिथुन ने अपने अभिनय की शुरुआत कला फिल्म मृगया से की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके पश्चात उन्होंने डिस्को डांसर, प्यार झुकता नहीं, फूल और अंगार, डांस डांस, प्रेम प्रतिज्ञा, चांडाल, एंटरटमेंट जैसी अनेक फिल्में दी है। हिंदी के अलावा बांग्ला फिल्मों में भी अभिनय किया है।