[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में एक युवक को रुपयों के लेन देन के विवाद में बुरी तरह से पीटा गया। वह स्कूटी पर था और उसे कार की टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया गया। उसे मेडिकल रिपोर्ट में पांच चोटों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर
.
सोनीपत में मयूर विहार में रहने वाले दीपक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से करेवड़ी गांव का रहने वाला है। उसका पिनाना गांव के कृष्ण के साथ रुपयों का लेनदेन है। उसने कृष्ण को 1 लाख रुपए देने हैं। रुपए की अदायगी के लिए कृष्ण से उसने कुछ समय मांग रखा था। उसने बताया कि आज वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव गढ़ी ब्राह्मणा में किसी काम से जा रहा था। वह गांव में फिरनी के पास पहुंचा तो सामने से एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर लगने से वह स्कूटी समेत नीचे गिर गया। कार से कृष्ण अपने दो अन्य साथियों के साथ उतरा। तीनों अपने हाथों में लकडी के बिटे लिए हुए थे। इसके बाद उसको तीनों ने बुरी तरह से जमीन पर गिरा कर पीटा। उसके दोनों पैरो एवं हाथों में खूब चोटे लगी हैं। इसके बाद उसको धमकी दी कि मेरे रुपए दे दे, नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। इसके बाद तीनों कार में बैठ कर मौके से चलने गए।
दीपक ने बताया कि उसने अपने भाई सत्येद्र को फोन करके पूरी जानकारी दी और मौके पर बुलाया। भाई ने उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे रोहतक न ले जाकर सोनीपत के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी के ASI सुनील के अनुसार, सूचना मिली थी कि दीपक झगड़े में लगी चोटों के कारण अस्पताल में दाखिल है और उसे डॉक्टरों ने रेफर किया है। वह अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली।इसमें डॉक्टर ने दीपक को कुल 5 चोट लगी बताई है। पुलिस ने शिकायत पर धारा 115(2), 351(3), 3(5), 126(2), 324(4) BNS में केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
[ad_2]