विधायक गोपाल कांडा के आश्वासन पर जलघर की टंकी पर 05 दिन से चढ़े कर्मचारियों को नीचे उतारा
विधायक गोपाल कांडा के आश्वासन पर जलघर की टंकी पर 05 दिन से चढ़े कर्मचारियों को नीचे उतारा

विधायक गोपाल कांडा के आश्वासन पर जलघर की टंकी पर 05 दिन से चढ़े कर्मचारियों को नीचे उतारा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, एनएचएम के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर लघुसचिवालय में पिछले 15 दिन से धरनारत है,उनके चार साथी कई दिनों से जलघर की टंकी पर चढ़े हुए है।

विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो  गोपाल कांडा के आश्वासन के बाद उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता लघुसचिवालय में पहुंचे, जलघर पर लगा ताला खोकर चारों को नीचे उतारा, उन्हें मालाएं पहनाई और मिठाई खिलाई।

उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका पक्षर सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा और उनके एक प्रतिनिधि मंडल की चंडीगढ़ में मकुख्यमंत्री से बातचीत करवाई जाएगी।

गौरतलब हो कि एनएचएम एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के 693 कर्मचारी आंदोलनरत है। सिरसा में भी कर्मचारी 15 दिनों से लघुसचिवालय में धरनारत है।

इनके चार कर्मचारी प्रधान कुंदन गांवडिया, विकास ढिल्लो, कृ ष्ण कुमार और चंद्रकांत  पांच दिनों से जलघर की टंकी पर चढे हुए है, उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे टंकी पर ही रहेंगे।  शुक्रवार रात को गोबिंद कांडा लघु सचिवालय में धरनास्थल पर कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनका पक्ष जाना।

उन्होंने विधायक गोपाल कांडा की ओर से आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी तरह से विभागीय कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी और सरकार के साथ उनकी वार्ता करवाई जाएगी। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा पर पूरा भरोसा है। इसके बाद वे टंकी से नीचे आने के लिए तैयार हुए।

गोबिंद कांडा ने टंकी के गेट पर लगा ताला खोला, कर्मचारी एक एक कर नीचे आए। सभी को गोबिंद कांडा ने मालाएं पहनाई मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और जूस पिलाया।

Breaking News
JBT Teacher Vacancy: Notification issued for 1456 posts of 12th pass JBT Teacher Recruitment

गोबिंद कांडा ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की जल्द ही चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से वार्ता करवाई जाएगी, कर्मचारियों का पक्ष मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार और नायब तहसील दार को मौके पर बुलाए गए थे।