गांव शेरपुरा में विधायक गोपाल कांडा की ओर से हुई सौगातों की बारिश
गांव शेरपुरा में विधायक गोपाल कांडा की ओर से हुई सौगातों की बारिशगांव शेरपुरा में विधायक गोपाल कांडा की ओर से हुई सौगातों की बारिश

गांव शेरपुरा में विधायक गोपाल कांडा की ओर से हुई सौगातों की बारिश

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 14 अगस्त। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने गांव शेरपुरा में जनसमसयाएं सुनी और उनका समाधान किया। उन्होंने गांव शेरपुरा में विधायक गोपाल कांडा की ओर से सौगातों की ऐसी बारिश की कि ग्रामीण जय कांडा-जय कांडा करने लगे। छात्राओं की मांग पर उन्होंने शेरपुरा से सिरसा आने-जाने के लिए निजी कोष से बस चलाने की घोषणा की।

साथ ही शिवपुरी में मेन गेट, शेड, 11 फीट की शिव की प्रतिमा बनवाने, वाटर कूलर, लाइट, 10 बैंच लगवाने का ऐलान किया। युवाओं को क्रिकेट,वालीबॉल, फु टबॉल किट देने घोषणा की तो कब्रिस्तान के लिए दिए ढाई लाख रुपये की राशि दी। संत रविदास धर्मशाला का शिलान्यास किया तो निर्माण के 2.51 लाख रुपये की राशि दी। तीन खाला निर्माण के लिए 7.50 लाख रुपये दिए।

वरिष्ठ भाजपा नेता सबसे पहले गांव शेरपुरा की निर्माणाधीन श्री गुरू रविदास धर्मस्थल पर पहुंचे जहां पर धर्मशाला के प्रधान अनूप सिंह, सदस्य जय दयाल, हनुमान, निहाल सिंह, इंद्राज सिंह, सन्नी रविदास आदि ने उनका और उनके साथ आए हुए इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, संजीव शर्मा, सुमित बबलू कांडा, हरपेज सिंह ढिल्लो, सुदेश पचार डिंंग मंडी का स्वागत किया।

इस अवसर पर सुरेंद्र मेहरिया प्रधान,वेदप्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल, अनूप सिंह, महावीर सिंह, राजरूप सरपंच ताजिया, आनंद खिच्ची सरपंच जोधकां, वेद प्रकाश सरपंच कुसुंभी, मुकेश कुमार सरपंच, मास्टर श्योलाल, ओमप्रकाश गोयल, इंद्रजीत पूर्व सरपंच शेरपुरा, भूप सैन, भजनलाल फौजी, भूप सिंह रणधीर सिंह जोधकां प्रधान, जयंत सरपंच राजपुताना गदली, मेनपाल अली मोहम्मद, मांगेलाल, दरिया सिंह पचार डिंग मंडी आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने श्री गुरू रविदास धर्मशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और विधायक की ओर से 2.51 लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट की।

Breaking News
PM Kisan News: किसानो की हुई मौज, इस दिन खाते में आएगी 17वीं किस्त! पूरी जानकारी

इसके बाद उन्होंने लोगोंं की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान करवाया और अधिकतर का उन्होंने निजी कोष से काम करवाने के लिए कहा। उन्होंने गांव कब्रिस्तान निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की। तो गांव के श्मशानघाट (शिवपुरी) में मेन गेट के लिए 2.50 लाख प्रदान किए। तीन खाल निर्माण के लिए विधायक की ओर से 7.50 लाख भेंट किए। गांव में कूडा वाहन खरीदने के लिए विधायक की ओर से 3.00 लाख रुपये की राशि प्रदान की। आठ एकड़ में खाल के लिए निजी कोष से पाइप लाइन डलवाने की घोषणा की। युवाओं ने उनके समक्ष खेल किट की मांग की तो उन्होंने क्रि केट, वॉलीबॉल और फुटबॅाल किट उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने शिवपुरी में शेड और भगवान शिव की 11 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाने, वाटर कूलर, लाइट और 10 बैंच लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये कार्य क्षेत्र के गांवों की शिवपुरी में विधायक गोपाल कांडा की ओर से करवाया जाएगा।

छात्राओं की मांग मौके पर ही की पूरी, शेरपुरा से सिरसा तक चलाई जाएगी बस
छात्राओं और अभिभावकों ने उनके समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि शेरपुरा से सिरसा के बीच सुबह के समय कोई बस सेवा नहीं है जिससे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोबिंद कांडा ने विधायक गोपाल कांडा की ओर से छात्राओ को शेरपुरा से सिरसा तक आने लाने के लिए बस सेवा शुरू करवाने की घोषणा की। गांव नेजिया में शिवपुरी में मेन गेट और अन्य निर्माण के लिए 05 लाख रुपये की राशि दी। गांव ताजियां में विकास कार्यो के लिए 11 लाख रुपये की राशि विधायक की ओर से दी गई। गांव शेरपुरा से पहले गोबिंद कांडा सतबीर सिंह भोभिया की ढाणी में पहुंचे जहां पर उन्होंने समस्याएं सुनी।

Breaking News
Chief Minister launches three schemes on International Youth Day

इस मौके पर सतबीर सिंह भोभिया, मुकेश बाना, राजेंद्र भोभिया, बंटी डेलू, प्यारेलाल भोभिया, ईश्वर ढिल, माइराम वाल्मीकि, वेद्रप्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल, राकेश सरपंच जोडकिया, राजरूप सरपंच तेजिया, राकेश कूकना आदि मौजूृद थे।