Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर घर में लगाएं यह तस्‍वीर, आएगी सुख और समृद्धि और इच्‍छा होगी पूरी

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर घर में लगाएं यह तस्‍वीर, आएगी सुख और समृद्धि और इच्‍छा होगी पूरी
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hanuman Jayanti 2024: वास्‍तुशास्त्र के मुताबिक, घर में हनुमानजी की तस्‍वीर लगाने से मन को शांति और मानसिक रूप से सुकून मिलता है और हर प्रकार के डर-भुतपिसाच से आपको मुक्ति मिलती है। घर में इधर उधर चलते समय अगर आपकी नजर हनुमानजी की तस्‍वीर पर पड़ती है तो आपके अंदर हर तरिके की कोई भी परेशानी से मुकाबला करने की हिम्‍मत पैदा होती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि वास्‍तुशास्त्र के नियमों के अनुसार अपने घर के किस स्‍थान और दिशा में हनुमानजी की फोटो लगाना सही होगा जिससे उनकी कृपा आप पर बनी रहे। तो आईये जानते है हनुमानजी की तस्‍वीर लगाने के वास्‍तु के नियम क्या है।

Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024

बेडरूम में कभी भी न लगाएं हनुमानजी की फोटो
हनुमानजी जन्‍म से ही ब्रह्मचारी थे इसिलए भूलकर भी बजरंगबली की फोटो बेडरूम में न लगाएं। यदि आपको पता नहीं और अगर अभी भी बेडरूम में ऐसी फोटो आपने लगाई है तो आप उसको तत्‍काल हटा दें। वरना आपके जीवन से अशुभ प्रभाव दूर नहीं होंगे और आपको बार-बार अपने कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है।

Hanuman Jayanti 2024

हनुमानजी की फोटो को दक्षिण दिशा में लगाने का लाभ

Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024

भगवान हनुमानजी की तस्वीर दुकान में या घर में दक्षिण दिशा की तरफ लगाना ही सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि आमतौर पर देखे तो हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था। इस दिशा में हनुमानजी की फोटो लगाने पर आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और ईश्‍वर दक्षिण दिशा से आने वाले हर प्रकार के अशुभ प्रभाव से आपकी रक्षा करते हैं।

Breaking News
ज्येष्ठ की अमावस्या पर शनि शिला पर तेल अर्पण करने से प्रसन्न होते हैं भगवान शनिदेव

घर में ये तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है
पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर घर में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। मान्‍यता है कि ऐसा करने आपके से हर प्रकार का वास्‍तु दोष नष्ट होता है, और साथ में आपके घर में सकारात्‍मकता बढ़ती है। यदि आपके घर में बच्‍चे हैं तो ये तस्‍वीर अपने घर में जरूर लगाएं जिससे हनुमानजी की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है।

नकारात्‍मक शक्तियों को दूर कैसे करे
हनुमानजी की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाने से दक्षिण दिशा से आने वाली हर प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं, इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है और परिवार के लोगो के बिच में लगाव बढ़ा रहता है है। उत्‍तर दिशा को वास्‍तु के अनुसार बहुत ही शुभ दिशा माना जाता है और इस दिशा में हनुमानजी की पूजा करने से आपके घर में बरकत बढ़ती है और पॉजिटिविटी बढ़ती है। जिस रूप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो, ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती और कृपा प्राप्‍त होती है।

हनुमानजी की तस्‍वीर पर सिंदूर लगाए
हमे हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरूर लगाना चाहिए। माना जाता है की ऐसा करने से बजरंगबली आपके मन की बात सुनते है और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। लेकिन महिलाओं को यह काम नहीं करना चाहिए। घर के किसी पुरुष से यह काम करवाएं तो बेहतर होगा। हनुमानजी जन्म से बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए महिलाओं को उनकी प्रतिमा या फिर मूर्ति का स्‍पर्श सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए।

Breaking News
पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम 20 अप्रैल से