Dwarka Express Way: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, साइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली और ये वाहन पर रोक
Dwarka Express Way: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, साइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली और ये वाहन पर रोक

Dwarka Express Way: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, साइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली और ये वाहन पर रोक

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dwarka Express Way: द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग के उद्घाटन से आसपास के क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अब सभी को उम्मीद है कि हमारे इलाके की तस्वीर बदलेगी. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है.

दिल्ली का सफर होगा आसान
यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम से दिल्ली तक का सफर आसान बना देगा। जिससे शहरवासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इससे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात की भीड़ 40 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। वहीं दबाव कम होने से प्रदूषण के स्तर में भी काफी कमी आएगी. फिलहाल यह एक्सप्रेसवे मंगलवार शाम से आम जनता के लिए खोल दिया गया।

छह प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा की दृष्टि से मीटिंग कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग में डीसीपी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर छह प्रकार के वाहन बैन हैं। इसमें दोपहिया वाहन, टेंपो, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्राला, साइकिल और गैर इंजन के वाहन शामिल हैं।

नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सभी जोनल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि इस प्रकार के वाहन अगर द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चलते हुए दिखाई देते हैं तो उनका चालान किया जाएगा। इसके अलावा रांग साइड वाहनों का भी चालान होगा। वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए यातायात निरीक्षक विरेंद्र कुमार को नई इंटरसेप्टर चालान मशीन उपलब्ध कराई गई।

डीसीपी के निर्देश के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात के उलंघन पर पहले ही दिन 20 से अधिक रांग साइड चलने वाले वाहनों के चालान किए गए हैं। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एलएमवी वाहनों की सौ किलोमीटर और एचएमवी वाहनों की 80 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार सुनिश्चित की गई है।

Breaking News
IPS Shiladitya Chetia & Agomoni Borbarua Death: Assam Home Secretary Shot Himself Dead After Ailing Wife’s Demise