हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर

हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

रतिया/फतेहाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने आज रतिया और फतेहाबाद में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया व अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने डॉ. तंवर का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बुके देकर, पगड़ी पहनाकर और पुष्पमालाएं पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया।

हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर
हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर

हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर

रतिया में पुराने मोदी पेट्रोल पंप के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का मतलब देश के कोटि-कोटि लाेगों के कल्याण का सपना पूरा करना है। हम फिर से नई शुरूआत कर रहे हैं देश के विकास की नई गाथा लिखने की। आज एक बार फिर देश की जनता के पास अवसर चलकर आया है कि वे अपनी पसंद की ऐसी सरकार का गठन करे जो उनके कल्याण का सपना देखती हो। ऐसा विजन रखती हो जिसमें भारत तरक्की की राह पर आगे बढ़े।

डॉ. तंवर ने कहा कि आज भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। हमारी अर्थव्यवस्था पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हुई है। अगर आप चाहते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में शुमार हो तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कमान सौंपें। आप देखेंगे कि आने वाले पांच साल में देश कितनी ऊंचाइयों को छूता है।

हमने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। मोदी जी चाहते हैं कि हमारा भारत देश दुनिया में सिर ऊंचा करके बात करे। आप सब लोग देश के स्वाभिमान और गौरव के लिए मोदी जी के हाथ फिर से मजबूत करें। वे देश को सिरमौर राष्ट्र बनाने की कल्पना करते हैं और ऐसा संभव करने के लिए सबके साथ और सहयोग की आवश्यकता है।

Breaking News
सावधान ! टेलीग्राम पर अकाउंट बनाकर साइबर ठग लोगों को लगा रहे हैं, चूना :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ।

इलाके की समृद्धि और विकास के लिए दें कमल पर वोट
डॉ. अशोक तंवर ने फतेहाबाद में आईडीबीआई बैंक के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस भव्य शुभ मुहूर्त के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और लोगों को लड्‌डू बांटे गए। उन्होंने ठाकर बस्ती के हनुमान मंदिर के पास कालू राम चेयरमैन द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

इसके बाद पुराना बस स्टैंड फतेहाबाद के पास व संजय कुमार धींगड़ा के निवास स्थान गीता धर्मशाला के पास नुक्कड़ सभा में शिरकत की। डॉ. तंवर ने विचार आश्रम मंदिर के पास रवि कुमार द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने मदन लाल गिल्होत्रा के निवास और श्री रामशरणम आश्रम इंडस्ट्रियल एरिया फतेहाबाद में जलपान किया।

इसके उपरांत उन्होंने प्रधान किशोरी लाल नारंग पंचनद सेवा ट्रस्ट, राजेश जांगड़ा के निवास रतिया चुंगी फतेहाबाद में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। वे भोड़ियाखेड़ा गर्ल्स स्कूल के सामने एक सेवानिवृत्ति समारोह में भी शामिल हुए। राजीव बत्रा के निवास स्थान जीटी रोड पर रात्रि भोजन के लिए डॉ. तंवर पहुंचे।

वंदन, अभिवादन, अभिनंदन, माल्यार्पण
मां भारती के वंदन, लोगों के अभिवादन, अपने अभिनंदन और माल्यार्पण के साथ डॉ. अशोक तंवर का काफिला लगातार आगे बढ़ रहा है। सिरसा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम विधानसभा क्षेत्रों को वे कवर कर चुके हैं और निरंतर लाखों लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

अपने लिए वोट की अपील करते हुए डॉ. तंवर कहते हैं कि वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नए नहीं हैं बल्कि उन्होंने इसे अपनी कर्मभूमि मानकर काम किया है।

हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को लाकर दिए हैं। दिन रात जनता के लिए संघर्ष किया है। मैंने आपके इलाके के विकास के लिए जो लड़ाई लड़ी है, जाे परिश्रम किया है उसका मेहनताना देने का वक्त आ गया है। आप सब लोग एकजुट होकर भाजपा के चुनाव निशान कमल पर बटन दबाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ताबीर लिख दें।

Breaking News
Rajasthan PTET Result 2024 Declared: Vardhaman Mahavir Open University (VMOU) has declared Rajasthan PTET Result 2024, link

आपके बच्चों के लिए रोजगार, लोगों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, देश की सुरक्षा, आम नागरिकों के कल्याण के लिए यह जरूरी है कि फिर एक बार मोदी सरकार देश में स्थापित हो।