UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro: 23800mAh बैटरी, 200MP कैमरे वाला 1 किलो का स्मार्टफोन लॉन्च, जानें डिटेल

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: UNIHERTZ ने एक बेहद टिकाऊ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम है- 8849 Tank 3 Pro जो एक रग‍ड कैटिगरी डिवाइस है. फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में दमदार बैटरी है और यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। इसे मिड प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक का डायमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर लगाया है। फोन में 18 जीबी तक की बड़ी रैम है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro Price in India
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro को 640 डॉलर (लगभग 52,939 रुपये) में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी 50 डॉलर का कूपन भी दे रही है, जिससे कीमत और कम हो जाती है। फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। हालांकि शिपिंग कॉस्‍ट के हिसाब से कुछ मार्केट्स में दाम में अंतर हो सकता है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro features in India

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro स्‍मार्टफोन में 6.79 इंच का डिस्‍प्‍ले है। यह 1080 x 2460 पिक्‍सल का रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस फोन में 200 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर ‘मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 अल्‍ट्रा’ है, जो 5G नेटवर्क के साथ ही वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है। UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro में 23800 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 120 वॉट का चार्जर मिलता है।

फोन के साथ 16 और 18 जीबी रैम जुड़ी है और इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन में 100 लुमेन की मैक्सिमम ब्राइटनैस वाला एक DLP प्रोजेक्टर भी है। यह छोटे एरिया में अच्‍छे से काम कर सकता है। हालांकि फोन थोड़ा वजनी है। यह 969 ग्राम है।

Breaking News
Realme 11 Pro Smartphone: Realme's 32MP smartphone is here to end the DSLR game, competing with the iPhone