अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भिवानी से एक युवक  पकड़ा

A youth was arrested from Bhiwani in the case of threatening actor Salman Khan.
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

भिवानी सीआईए स्टाफ-2 भिवानी व नवी मुंबई पुलिस की टीम ने एक जॉइंट आॅपरेशन के तहत अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में  वांछित आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस गांव तिगड़ाना निवासी आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई।  

सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक अभियोग वर्ष 2024 में थाना पनवेल सिटी नवी मुंबई में दर्ज किया गया था। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों के द्वारा अभिनेता सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी कर हत्या की योजना बनाई गई थी। इस मामले में सीआईए स्टाफ -2 भिवानी को नवी मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियों की साजिश में तिगड़ाना भिवानी निवासी एक व्यक्ति की भी भूमिका है।

जिसके बाद सीआईए स्टाफ -2 भिवानी की टीम व नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने भिवानी से इस मामले में  आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ जोनी निवासी गांव तिगड़ाना, जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपी दीपक कई वर्षों से नवी मुंबई में रहता था वहीं सलमान खान के घर व फार्म हाउस की रैकी व हत्या की योजना बनाने वाले आरोपियों के संपर्क में था। 

Breaking News
Panipat Vinod Barada Murder Case Update: Businessman's murder revealed after 30 months