ऐलनाबाद के अलावा एक और विधानसभा सीट से लडूंगा चुनाव : अभय चौटाला
ऐलनाबाद के अलावा एक और विधानसभा सीट से लडूंगा चुनाव : अभय चौटाला

ऐलनाबाद के अलावा एक और विधानसभा सीट से लडूंगा चुनाव : अभय चौटाला

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे सिरसा की ऐलनाबाद सीट के अलावा प्रदेश में एक और सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इसका निर्णय उनकी पार्टी के नेता करेंगे। वे रविवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों से रूबरू होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने एक महीना पहले प्रदेश के लोगों की जान छुड़वा दी।

ये लुटेरे प्रदेश को लूट कर खा जाते। इसके लिए इलेक्शन कमीशन का आभारी हूं। अब मजदूर और किसान का आपसी गठबंधन है। बसपा और इनेलो पार्टी गठबंधन गरीब, मजदूर और किसान की हितैषी है।

अब एक नया संदेश जाएगा कि जो मजदूर आदमी अपनी मेहनत से देश को विकसित बना सकता है और जो किसान देश को आत्मनिर्भर बना सकता है। ये दोनों इकट्ठे हुए हैं तो अब राज भी हमारा बनेगा।

अभय चौटाला ने कहा कि वे प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं। एक सितंबर से बैठकें आयोजित होगी, जिनमें रोजाना दो विधानसभाओं से जुड़े पदाधिकारी भाग लेेंगे। 4-5 सितंबर तक प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

26 अगस्त को रानियां में पार्टी प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के कार्यालय का उद्घाटन होगा। अभय चौटाला ने दीपेंद्र हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्होंने जेजेपी और इनेलो को बीजेपी की बी टीम कहा है जबकि हुड्डा पिता पुत्र पिछले 10 सालों से प्रदेश के लोगों की आंखों में धुल झोंक कर भाजपा से मिलकर मदद कर रहे हैं।

Breaking News
Pune Car Accident News: पोर्श पनामेरा कार दोपहिया वाहन से टकराई; 2 आईटी इंजीनियरों की मौके पर मौत

वे दोनों सबसे बड़े गद्दार है। अभय सिंह ने कहा कि हुड्डा राज्यसभा चुनाव से भाग गए। जीत हार तो होती ही है लेकिन उन्हें अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए था। अभय सिंह ने कहा कि दीपेंद्र को उनके आईटी सैल वाले ऐसा जबाव देंगे कि वो याद रखेगा।