बीजेपी झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है – दीपेन्द्र हुड्डा

बीजेपी झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है – दीपेन्द्र हुड्डा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज रानियां विधानसभा के गांव पन्नीवाला मोटा, गांव बणी, कालांवाली विधानसभा के गांव सिकंदरपुर और सिरसा विधानसभा के रिद्धि सिद्धि रिसार्ट बेगू रोड पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने रानियाँ विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज, कालांवाली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल सिंह और सिरसा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के समर्थन में वोट मांगे। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल झूठ, फूट और लूट की राजनीति करती है। उसका एक ही सिद्धांत है कि झूठ बोलो, भाई को भाई से लड़ाकर, जाति, धर्म के नाम पर फूट डालो और जमकर लूटो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार का केवल 2 हफ्तों का कार्यकाल बचा है। इस बार जनता बीजेपी या बीजेपी के वोटकाटू दलों को वोट देने की गलती नहीं करने वाली। आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है।   

उन्होंने कहा कि 5 साल तक बीजेपी-जेजेपी ने प्रदेश को जमकर लूटा और एक के बाद एक घोटाले किये। इसमें शराब घोटाला, डाडम खनन घोटाला, यमुना खनन घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, प्रोपर्टी ID घोटाला, Family ID घोटाला, धान घोटाला, चावल घोटाला, सहकारिता घोटाला, FPO घोटाला, HSSC भर्ती घोटाला, HPSC दफ्तर में करोड़ों रुपया पकड़ा गया, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, बाजरा खरीद घोटाला, राशन घोटाला, सफाई फंड घोटाला, रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाला, HTET घोटाला, छात्रवृति घोटाला, फसल बीमा योजना घोटाला, बिजली मीटर खरीद घोटाला, मेडिकल सामान ख़रीद घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाला, सड़क निर्माण घोटाला, स्टेडियम निर्माण घोटाला, आयुष्मान योजना घोटाला, गुरुग्राम नगर निगम घोटाला, फरीदाबाद नगर निगम घोटाला लोगों के जेहन में आज भी ताजा है।

Breaking News
Pune Porsche accident: Two bikers killed by Porsche driven by minor son of builder; Pedestrians beat driver, video goes viral

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी जेजेपी में समझौता तोड़ने का समझौता हो गया। फिर दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया कि बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे तो खट्टर साहब का बयान आया कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में हरियाणा का काफी नुकसान कर दिया है। विकास और खुशहाली की पटरी से उतारकर बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 प्रदेश बना दिया है। बेरोजगारी से हताश युवा आज नशे की ओवरडोज से जान गंवा रहे हैं।

तो पूरे हरियाणा में अन्डरऐज शूटर निकल रहे हैं, नये-नये गैंग पनप रहे हैं। भाजपा सरकार ने लोगों को प्रापर्टी आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। 

2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए। कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। न निजी क्षेत्र में कोई निवेश आया न सरकारी रोजगार मिला। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। 

भर्ती के नाम पर युवाओं का शोषण किया और तारीख पर तारीख दी। उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस सरकार आते ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को जॉब कलेंडर के हिसाब से मेरिट पर भरेंगे और युवाओं की ज्वाईनिंग पर ज्वाईनिंग करायेंगे।

अपनी जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद होकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने घोषणा करी कि कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक, हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर महिलाओं को शक्ति देने के लिए महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी।

Breaking News
आम आदमी पार्टी की 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी और तत्काल फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100  गज के मुफ़्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।