कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट किया नामांकन पत्र दाखिल

Haryana News
3 Min Read
xuv 3xo
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने बुधवार को सिरसा लोकसभा सीट से नामांकन भरा। इस अवसर पर उनके साथ रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, श्रुति चौधरी, वीरेंद्र सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई व अन्य मौजूद रहे। नामांकन जमा करवाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह नहीं पहुंचे। लघु सचिवालय में जब सैलजा नामांकन पत्र जमा करवाने पहुंची तो वहां सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकतार्ओं को अंदर जाने से मना कर दिया, जिसके पश्चात कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। उपायुक्त आरके सिंह ने कु. सैलजा का नामांकन पत्र लिया।

इस मौके पर विधायक अमित सिहाग, विधायक शीशपाल केहरवाला, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शैली चौधरी, विधायक रेणुबाला, पूर्व सांसद चरनजीत सिंह रोड़ी, डॉ. सुशील इंदौरा, पूर्व उप स्पीकर अकरम खान, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, राजपाल भूखड़ी, डॉ. केवी सिंह, निशान सिंह, पूर्व वित्तमंत्री परमवीर सिंह, पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह, राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, संदीप नेहरा, राजेश चाड़ीवाल, वीरभान  मेहता, राजकुमार शर्मा, अमीर चावला, संतोष बैनीवाल व अन्य मौजूद रहे।

नामांकन जमा करवाने के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कु. सैलजा ने कहा कि सिरसा में उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। लोगों व कार्यकतार्ओं में उत्साह है। इससे पहले कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए जहां से काफिले के रूप में लघु सचिवालय पहुंचे। कु. सैलजा ने सिरसा बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।

Breaking News
Haryana government guarantees employment to Agniwars - Chief Minister Nayab Singh Saini

खटक तीन को जबकि तंवर व लोट चार को जमा करवाएंगे नामांकन पत्र
सिरसा लोकसभा सीट से 3 मई को जजपा प्रत्याशी रमेश खटक नामांकन जमा करवाएंगे। बरनाला रोड स्थित चौटाला हाऊस में कार्यकर्ता एकत्रित होंगे, इसकि पश्चात शहर में रोड शो किया जाएगा। चार मई को भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर व इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट नामांकन पत्र जमा करवाएंगे। अशोक तंवर के नामांकन पत्र जमा करवाने के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा प्रभारी विप्पलव देव, हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा मौजूद रहेंगे। वहीं इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट का नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

Share This Article