BSEB 10th Result Out: बिहार शिक्षा बोर्ड का Metric का रिजल्ट घोषित, चेक करनें के लिए डाउनलोड करें डायरेक्ट लिंक

Haryana News
3 Min Read
BSEB 10th Result Out: बिहार शिक्षा बोर्ड का Metric का रिजल्ट घोषित, चेक करनें के लिए डाउनलोड करें डायरेक्ट लिंक
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में 81.04 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वर्ष 2023 की इस परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 13, 05,203 छात्र-छात्राएं पास हुए थे।

Bihar Board 10th Result 2024

रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक कक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए। रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इन तीन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
bsebmatric.org
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम (Bihar Board Result 2024 Download)

BSEB 10th Results 2024 का परीक्षा परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्श को फॉलो करें-
– रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– अपना रोल नंबर और कोड डालें,  इसके बाद कैप्चा कोड डालें।
– रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा
– रिजल्ट को डाउनलोड कर लें

ये रहे हैं पांच टॉपर विद्यार्थी (Bihar Board 10th Topper List 2024)

टॉप 10 की लिस्ट में 51 परीक्षार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में पहले स्थान पर शिवांकर कुमार रहे हैं, जिन्होंने 489 अंक प्राप्त किए हैं।
1.  शिवांकर कुमार- 489
2 आदर्शकुमार – 488
3 आदित्य कुमार- 486
3 सुमन कुमार पूर्वे- 486
3 पलक कुमारी- 486
3 साजिया प्रवीण- 486
4 अजीत कुमार – 485
4 राहुल कुमार- 485
5 हरेराम कुमार- 484
5 सेजल कुमारी- 484

Breaking News
Young man commits suicide in Panipat: was not going to work; family members asked him to go, committed suicide by consuming sulphas

BSEB 10th Result 2024- पासिंग मार्क्स का नियम

BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड दसवीं की कक्षा को उतीर्ण करने के लिए सभी विषयों में कम-से-कम 30 प्रतिशत लाना होता है। हर विषय कुल 100 अंक के होते हैं। इसके अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 150 अंक लेना जरूरी है। इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में साढ़े 16 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। और करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 13, 05,203 छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 16 लाख 94781 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें लड़कियों की संख्या 8लाख 72194 थी और लड़कों की संख्या 8लाख 22587 रही थी।

Share This Article
Leave a comment