Ch. Devi lal पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

Ch. Devi Lal All religion prayer meeting held on the death anniversary of former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ch. Devi lal

Dainik Haryana News, सिरसा। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की 23वीं पुण्यतिथि पर बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने जेजेपी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ch. Devi lal सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई

इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई जिसमें सभी पंथों के सभी धार्मिक आचार्यों ने अपने अपने पंथ के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना की। इस अवसर पर विधायक नैना चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने न केवल देश की आजादी के लिए जेल काटी बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व देश के उपप्रधानमंत्री के तौर पर किसान, श्रमिक, पिछड़े, खेतीहर मजदूर, बुजुर्गों सहित तमाम वर्गों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लागू किया जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ।

Ch. Devi lal चौधरी देवीलाल द्वारा बुजुर्गों के हित के लिए लागू की गई पेंशन योजना आज पूरे देश में बुजुर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों

किसानों के ऋण माफ करके उन्होंने भारतीय राजनीति में किसान हितैषी होने का सबसे बड़ा उदाहरण दिया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा बुजुर्गों के हित के लिए लागू की गई पेंशन योजना आज पूरे देश में बुजुर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की श्रेणी में नजीर बनी हुई है।

Breaking News
सिरसा में गरमाई सियासत, गोकुल ने ज्वाइन की कांग्रेस

Ch. Devi lal सभी को चौधरी देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए

उन्होंने कहा कि सभी को चौधरी देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद व रानियां हलके में भी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई।