Jio का शानदार शॉर्ट टर्म प्लान: जानें 400 रुपये से कम में मिल रहे फायदे

Haryana News
2 Min Read
Jio's great short term plan: Know the benefits you get for less than Rs 400
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jio Short Term Plan: अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मिल रहे हैं। जहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से सस्ते और महंगे प्लान को चुन सकते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो फ्री कॉलिंग के साथ 13 OTT ऐप्स की सुविधा भी देता है।

जियो का शॉर्ट टर्म वाला लाजवाब प्लान
हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 400 रुपये से कम कीमत में आता है और इसमें कई फायदे मिलते हैं। यह प्लान 398 रुपये का है और इसमें आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही हर दिन 100 SMS भी मुफ्त में मिलते हैं।

डेटा की सुविधा
इस प्लान में आपको कुल 56GB डेटा मिलता है, यानी हर दिन 2GB डेटा। इसके अलावा, कंपनी 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी देती है, यानी आपको कुल 62GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड True 5G डेटा भी मिल रहा है।

13 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर आप OTT Streaming का शौक रखते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहद उपयोगी है। इस प्लान में आपको 13 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इनमें शामिल हैं:

  • Sony LIV
  • ZEE5
  • Lionsgate Play
  • Discovery+
  • Sun NXT
  • Chaupal
  • Docubay
  • EPIC ON
  • Hoichoi
  • Jio TV
  • Jio Cloud
Breaking News
आदमखोर तेंदुए को किया रेस्क्यू, तीन इंजेक्शन लगने के बाद हुआ बेहोश

इस प्लान में इतने सारे फायदे होने के कारण यह प्लान बहुत पॉपुलर हो रहा है। अगर आप जियो यूजर हैं और एक शानदार प्लान की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप नियमित रूप से ऐसे शानदार ऑफर्स और प्लान्स की जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर बार-बार आते रहें।

Share This Article