डॉ. अजय चौटाला के नेतृत्व में अनेक हुए जेजेपी परिवार में शामिल

Haryana News
1 Min Read
Many joined the JJP family under the leadership of Dr. Ajay Chautala
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों को जेजेपी से जुडऩे का आह्वान किया। इस दौरान हलके के गांव मौजगढ़ के वार्ड नंबर 10 से ब्लॉक समिति सदस्य जितेंद्र ने डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा।

इसी प्रकार हलके के अन्य गांव अबूबशहर में बिश्रोई सभा के प्रधान कुलदीप जादूदा भी अपने अनेक साथियों सहित जेजेपी में शामिल।

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पार्टी चिह्न का पटका पहनाकर जेजेपी में शामिल किया। डॉ. चौटाला ने कहा कि वर्तमान में जेजेपी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे जन जन के बीच जाकर पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को प्रचारित करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडक़रसंगठन को मजबूत बनाएं। 

Breaking News
Haryana Crime News: Haryana woman plans husband's accident with girlfriend, survives, then gets shot
Share This Article