Nafe Singh Rathee murder: ब्रिटेन के गैंगस्टर ने गाड़ी में ट्रैकर लगवाया, ला‌इव लोकेशन मिलने पर घेरकर मारी गोलियां

Haryana News
2 Min Read
नफे राठी मर्डर केस : ब्रिटेन के गैंगस्टर ने गाड़ी में ट्रैकर लगवाया, ला‌इव लोकेशन मिलने पर घेरकर मारी गोलियां
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nafe Singh Rathee murder: इनेलो के पूर्व एमएलए नफे सिंह राठी मर्डर केस में सीबीआई ने खुलासा किया है कि हत्याकांड में ब्रिटेन का गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू शामिल है। उसने ही नफे सिंह की गाड़ी में टैÑकर लगवाया और उसकी लाइव लोकेशन बदमाशों को दी।

लाइव लोकेशन मिलने के बाद बदमाशों ने राठी पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। सीबीआई ने इस मामले में पहली चार्टशीट कोर्ट में पेश की। हालांकि चार्टशीट में हत्या किस लिए की गई यह मोटिव क्लीयर नहीं है, जिस कारण इनेलो नेता की हत्या कर रहस्य और गहरा गया है।

वर्णनीय है कि बीती 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में बराही रेलवे क्रॉसिंग पर नफे सिंह राठी की 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनके सहयोगी जयकिशन दलाल को भी 4 गोलियां लगीं, जिससे उनकी भी मौत हो गई। उन पर  कार में सवार बदमाशों ने हमला किया था।

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने चार शूटरों के साथ सिग्नल ऐप पर बातचीत की थी। बाद में उसने राठी की हत्या की जिम्मेवारी ली थी। कपिल सांगवान दिल्ली पुलिस की अपराधियों की सूची में मोस्ट वांटेड है।

मर्डर के बाद गैंगस्टर कपिल ने पोस्ट में लिखा था कि उसने यह मर्डर अपने जीजा और दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। हरियाणा पुलिस ने भी इस मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई थी, तो उसे मजबूर होकर राठी का मर्डर करना पड़ा। Nafe Singh Rathee murder

Breaking News
Landslide and flood due to cloudburst in Arunachal: 4 lakh people affected in Assam, 37 dead; Heavy rain alert in 11 states including MP today

इस मामले में पुलिस ने गोवा से आशीष और सौरव नाम के 2 शूटर पकड़े। वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी उपलब्ध करवाने वाले आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 1 अप्रैल को नंदू गैंगस्टर के करीबी अमित गुलिया को मंडोली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया। इस केस में दो आरोपी अतुल प्रधान निवासी नजफगढ़ और नकुल सांगवान निवासी नारनौल अभी तक फरार चल रहे हैं। Nafe Singh Rathee murder

Share This Article
Leave a comment