Dainik Haryana , Islamabad। एक तरफ जहां भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार ने कटौती की है वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम में आग लगी हुई है। सोमवार को वहां की सरकार ने पेट्रोल के दामों में 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी की है। आप जानकर हैरान होंगे कि पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल की कीमत 289 रुपये प्रति लीटर है जोकि भारत के मुकाबले करीब तीन गुणा है। वहीं पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है। इसकी वजह उन्होंने देश में बढ़ रही टैक्स की चोरी को बताया है। पाकिस्तानी मंत्री का कहना है कि “खुदरा विक्रेता (रीटेलर) और थोक विक्रेता (होलसेलर) टैक्स देने से बच रहे हैं, जिस कारण पाकिस्तान आर्थिक संकट झेल रहा है।
पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने सोमवार को देश में पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। नए रेटों के अनुसार पेट्रोल के दाम 9.66 पाकिस्तानी रुपए बढ़कर 289.41 रुपए हो गए हैं। वहीं हाई-स्पीड डीजल 3.32 रुपए कम होकर 282.24 पाकिस्तानी रुपया हो गया है। नए रेट्स लागू भी कर दिए गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की बढ़ती कीमत है कारण
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पाक में पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी पेट्रोल की कीमतें हैं। दरअसल, पाकिस्तान सरकार हर 15 दिनों में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती है और वैश्विक तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और स्थानीय मुद्रा के एक्सचेंज रेट के आधार पर उनके रेट तय करती है।
पहले 279.75 रुपए थी पेट्रोल की कीमत
16 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किए थे। मार्च महीने में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 279.75 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 285.56 रुपये थी। यानी पेट्रोल के दामों में 15 दिनों में करीब 9 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
आम आदमी पर असर पड़ेगा
पाकिस्तान में पेट्रोल की बढ़ती कीमत का असर वहां की आम जनता पर पड़ेगा जो पहले से ही महंगाई से परेशान है।
पेट्रोल का ज्यादातर इस्तेमाल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, छोटे वाहनों के लिए किया जाता है। इसकी वजह से दाम बढ़ने का सीधा असर पाकिस्तान की आम जनता पर पड़ेगा। डीजल का इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले वाहनों, ट्रेन, ट्रक, बस में होता है। इससे ट्रांसपोर्ट कॉस्ट बढ़ने की वजह से सप्लाई किए जाने वाले सामानों की कीमतें भी बढ़ेंगी।
पेट्रोल पर 60 रुपए टैक्स ले रही सरकार
पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के अनुसार पाकिस्तान की सरकार वहां लीटर पेट्रोल-डीजल 60 रुपए टैक्स ले रही है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हुई डील के तहत, पाकिस्तान सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 869 अरब रुपये का टैक्स जमा करने का लक्ष्य रखा है। पहली छमाही (जुलाई-दिसंबर) में लगभग 475 अरब रुपये जमा हो गए हैं और वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 970 अरब रुपये जमा होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान की तंगहाली…
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय 8 बिलियन डॉलर है, जो करीब डेढ़ महीने तक के सामानों के आयात जितना है। देश के पास कम से कम 3 महीने के सामान के आयात जितना पैसा होना चाहिए। 2024 में पाकिस्तान की GDP मात्र 2.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। एक डॉलर की कीमत 276 पाकिस्तानी रुपए के बराबर है।