Sirsa News: ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ अर्थात प्रतिभाशाली लोगों की प्रतिभा बचपन से ही प्रदर्शित होने लगती है – ये मुहावरा सिद्ध करते हुए सिरसा के सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेधावी छात्रा सुहानी ने 500 में से 496 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा राज्य में 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
सुहानी ने 12वीं कक्षा में किया टॉप – Sirsa News
रिपोर्ट के अनुसार, सुहानी ने बताया कि मैंने अपने नंबरों पर तभी यकीन किया जब स्कूल से मेरे पास इसकी जानकारी देने के लिए किसी का फोन आया । Sirsa News
सुहानी ने दसवीं क्लास में भी दो साल पहले सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम रोशन करते हुए 99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और पूरे जिले में प्रथम स्थान पाया था ।
सुहानी के माता—पिता दोनों ही सिरसा शहर के एक मशहूर कॉलेज में प्रोफेसर हैं । सुहानी की इस उपलब्धि पर सिरसा के गणमान्य हस्तियां के इलावा सग्गे संबंधियां, पड़ोसियो ऐवेम स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी है ।
सुहानी ने रिजल्ट आने के बाद बताया, मैं दिन में पांच से सात घंटे रोजाना पढती थी । हालांकि इसका कोई तय समय नहीं था । सुहानी भविष्य में पढ़ लिख कर देश की सेवा इमानदारी ऐवम निष्ठा से करना चाहती हैं। उनका यही अपने जूनियर्स से कहना है कि जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरियां बना कर रखें और अपने लक्ष्य पर लगातार डटे रहें।