सिरसा: सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है वहीं सिरसा के लोग कमल का बटन दबाकर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। देश में भाजपा की लहर है और मतदाता देश की कमान पुन: एक मजबूत हाथों में सौंपना चाहता हैं।
वे सोमवार देर शाम को हिसारियां बाजार स्थित कैंप कार्यालय में हलोपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जैन, रवि महला, वीर शांति स्वरूप, सदानंद टॉक, सतपाल मेहता, हरविंद्र मान, नरेश सैनी, हनुमान, भालचंद भाटीवाल, हरविंद्र सिंह, सुरेश पंवार, राजू लाडवाल, पूर्व पार्षद नीरू बजाज, मैना देवी, ओम डाबला, अमर सिंह सैनी, अनमोल मक्कड, राजू गर्ग, मीनू शेखावत आदि मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारों से हुआ। गोबिंद कांडा ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा के समर्थन में जबरदस्त आंधी चल रही है और लोग भी यही चाहते हैं कि देश को पुन: एक मजबूत हाथों में सौंपा जाए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए है। गोबिंद कांडा
उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में भारत को विश्व में एक नई पहचान मिली है, देश का गौरव बढ़ा है। भाजपा देश के लिए चुनावी मैदान में हैं तो विपक्षी दल अपने अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे है। चार जून को देश एक ऐतिहासिक फैसला सामने आएगा कि देश की जनता ने भाजपा को 400 से अधिक सीटें जितकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर फिर से सौंप दी है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान इसी शासानकाल में खुशहाल हुआ है। फसल खराबे पर केंंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने न केवल तुरंत और उचित मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को खुशहाल रखने के लिए भाजपा का साथ देना जरूरी है।
उन्होंने भाजपा और हलोपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दिन रात अशोक तंवर के चुनाव प्रचार में जी जान से जुट जाए और घर घर जाकर वोट की अपील करें।
फोटो एचएलपी आफिस एक और दो